छत्तीसगढ़

भीषण गर्मी को देखते जेसीआई ने किया कोटना वितरण…

रायपुर। जेसीआई रायपुर सिटी के द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए विभिन्न चौक-चौराहों एवं कॉलोनियों में 40 लीटर वाले पानी के कोटने वितरण किए गए।

इसी प्रकार हर रविवार को कोटने वितरण किए जाएंगे। साथ ही साथ जगह-जगह सकोरों का भी वितरण किया जाएगा।



[sg_popup id=”46924″ event=”inherit”][/sg_popup]

जिस किसी सज्जन को कोटनो एवं सकोरे की आवश्यकता हो इस नंबर पर 7828023457 संपर्क कर सकते हैं।

कोटना वितरण में मुख्य रूप से जगदीश सोनी,विशाल कुकरेजा, शंकरलाल वरन्दानी,सुरेश टहल्यानी,जित्तू सोनी,मयंक नागदेव, अंकित बसंतवानी, अमित नागदेव आदि उपस्थित थे।

यह भी देखें : 

अरे…रे ये क्या हो गया…अचानक इतने इमोशनल हुए एक्टर-एक्ट्रेस थियेटर पर ही करने लगे लिप-लॉक… खूब मचाल वबाल…डायरेक्टर ने कहा-ये सीन तो था ही नहीं…फिर…

Back to top button
close