Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

बिलासपुर में स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार…सोनोग्राफी सेंटर पर सीटी स्कैन मशीन लगवाने मांगी थी रकम…

बिलासपुर। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी अविनाश खरे को उसके ही कार्यालय से एसीबी टीम ने सोमवार को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

नोडल अधिकारी खरे ने एक सोनोग्राफी सेंटर पर सीटी स्कैन मशीन लगवाने के नाम पर एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। एसीबी अब पीसी एक्ट के तहत सीएमएचओ कार्यालय में तैनात नोडल अधिकारी अविनाश खरे पर कार्रवाई कर रही है।



मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर स्थित सिम्स के सामने व पेंड्रा में हेमू नगर निवासी राहुल जायसवाल का सोनोग्राफी सेंटर है। इसमें वो सीटी स्कैन मशीन लगवाना चाहता था। इसके लिए उसने सीएमएचओ कार्यालय में संपर्क किया।

आरोप है कि कार्यालय में पदस्थ नोडल अधिकारी अविनाश खरे ने उससे अनुमति देने की एवज में एक लाख रुपए की मांग की। इस पर राहुल ने 25 हजार रुपए दे दिए। शेष 75 हजार रुपए की इसके बाद से लगातार मांग की जाती रही।
WP-GROUP

रुपए नहीं देने के कारण दोनों सोनोग्राफी सेंटर पर खामियां बताकर नोटिस भी जारी कर दिया गया। इस पर राहुल जायसवाल रुपए देने को तैयार हो गया, पर सौदा 50 हजार रुपए में तय हुआ। इस बीच राहुल ने 9 अप्रैल को एसीबी में शिकायत दर्ज करा दी।

शिकायत मिलने पर एसीबी ने उसका सत्यापन कराया और ट्रैप का आयोजन किया। इसके बाद टीम ने दो राजपत्रित अधिकारियों के सामने नोडल अधिकारी अविनाश को रंगे हाथ बाकी के 50 हजार रुपए लेते पकड़ लिया गया।

यह भी देखें : 

बेटा मां के साथ मिलकर चला रहा था राजधानी में SEX रैकेट…लड़कियों को पहले अपने प्रेम जाल में फंसाता था…फिर ब्लैक मेलिंग कर अन्य लड़कों के साथ संबंध बनाने करता था मजबूर…

Back to top button
close