क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

बरात में खाने को लेकर विवाद…चौथियां में मौका देखकर हत्या…नहर में बहाया शव…तीन युवक गिरफ्तार…

धमतरी। कुरूद पुलिस ने चटौद गांव में युवक की हत्या के मामले की गुत्थी सुलझा ली है। इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी राजधानी के रहने वाले हैं। 26 अप्रैल को कुरुद थाना इलाके के चटौद गांव के करीब स्थित नहर में युवक की लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई थी।

हत्या की सूचना बाद मौके पर पहुंची पुलिस को शव के शरीर पर चोंट के निशान मिले थे। मरने वाले की पहचान वेदप्रकाश साहू के रुप में की गई थी। प्राथमिक जांच के बाद हत्या की आशंका व्यक्त की गई थी।



जांच के बाद पुलिस ने शक के आधार पर फुंडहर तेलीबांधा (रायपुर) में रहने वाले हितेश साहू, खोमेश निषाद और दीपक साहू को हिरासत में लिया। पुलिस द्वारा साक्ष्यों के आधार पर की गई पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया।

पुलिस के मुताबिक मृतक वेदप्रकाश 23 अप्रैल को चटौद के ही रहने वाले तोषण साहू की बारात में फुंडहर गांव गया था। जहां खाने की कमी को लेकर आपत्ति जताने पर आरोपियों के साथ उसका वाद विवाद हो गया ।
WP-GROUP

गांव और बारात में आए लोगों ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करा दिया था। दो दिन बाद चौथिया कार्यक्रम में शामिल होने आरोपी युवक वेदप्रकाश के गांव चटौद गए थे, जहां फिर से मृतक के साथ उनका विवाद हो गया।

पुलिस के मुताबिक वेदप्रकाश जब मोबाईल पर बात करते नहर की तरफ गया तब आरोपी भी उसके पीछे गए और मौका देखकर वेदप्रकाश पर पत्थर से हमला कर दिया। इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। मामले से बचने के लिए तीन आरोपियों ने शव को नहर में फेंक दिया था।

यह भी देखें : 

गंगरेल बांध में युवक की मिली लाश…दोनों हाथ रस्सी से और पीठ पर पत्थरों से भरा बैग बंधा हुआ था…

Back to top button
close