ट्रेंडिंगमनोरंजनयूथ

भारतीय सिनेमाघरों में ‘Avengers Endgame’ का तहलका…टिकटों के लिए मारामारी…तीन दिन में इतने कमाए कि बन गया रिकॉर्ड…

एवेंजर्स एंडगेम ने भारतीय सिनेमाघरों पर तहलका मचा दिया। देशभर में इसके टिकटों के लिए मारामारी मची हुई है। वहीं एवेंजर्स एंडगेम ने भारत में रिलीज होने के तीन दिन के अंदर ही कमाई के मामले में इतिहास रच दिया है।

दो दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली यह फिल्म अब 157 करोड़ की कमाई के पार पहुंच गई है।हॉलिवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम रिलीज के दिन से ही लगातार रेकॉर्ड पर रेकॉर्ड बनाए जा रही है।



भारत में 26 अप्रैल को रिलीज होने वाली इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर कमाई का इतिहास रचने के बाद अब तीन दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलिवुड फिल्म बनकर एक और हिस्ट्री क्रिएट कर दी है।

बॉक्सऑफिसइंडिया. कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, वीकेंड पर फिल्म ने करीब 104 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। शनिवार को जहां फिल्म ने 51 करोड़ 25 लाख रुपये की कमाई की तो वहीं रविवार को यह आंकड़ा 53 करोड़ रुपये के करीब रहा।
WP-GROUP

शुक्रवार से लेकर रविवार तक की कमाई को यदि जोड़ा जाए तो मार्वल स्टूडियोज की इस मूवी ने 157 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर डाली है।जानकारों की मानें तो यदि नए सप्ताह के शुरुआती दिनों में भी फिल्म की ऐसी ताबड़तोड़ कमाई जारी रही तो यह जल्द ही और नए रेकॉर्ड बनाती दिखेगी।

यह भी देखें : 

अरे…रे ये क्या हो गया…अचानक इतने इमोशनल हुए एक्टर-एक्ट्रेस थियेटर पर ही करने लगे लिप-लॉक… खूब मचाल वबाल…डायरेक्टर ने कहा-ये सीन तो था ही नहीं…फिर…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471