वायरल

अरे…रे ये क्या हो गया…अचानक इतने इमोशनल हुए एक्टर-एक्ट्रेस थियेटर पर ही करने लगे लिप-लॉक… खूब मचाल वबाल…डायरेक्टर ने कहा-ये सीन तो था ही नहीं…फिर…

रवीन्द्र भवन में भोपाल में चल रहे 29वें इफ्तेखार स्मृति नाट्य समारोह के तहत गुरुवार को बिशना चौहान द्वारा लिखित व वसीम अली निर्देशित नाटक जुगनू की जूलियट का मंचन किया गया था। नाटक की शुरुआत में पहला सीन शेक्सपीयर द्वारा लिखित मूल प्ले रोमियो-जूलियट का दिखाया गया था।

तभी थियेटर में किस सीन को लेकर जमकर बवाल हो गया। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, यहां इमोशन के फ्लो में एक्टर ने लिप-लॉक सीन कर लिया। जवाब में एक्ट्रेस ने भी किस सीन दिया। प्ले खत्म होने के बाद जब हंगामा हुआ तो पता चला कि यह सीन तो नाटक में था ही नहीं।



इस सीन में जूलियट अपने प्रेमी रोमियो के साथ भागने की योजना के तहत जहर पीकर मरने का नाटक करती है पर रोमियो उसे असल में मरा समझ अपनी जान ले लेता है। जब जूलियट जागती है तो रोमियो को मरा देख अपनी जान भी ले लेती है।

इस सीन के दौरान ऑन स्टेज रोमियो की भूमिका निभा रहे निशांत रघुवंशी, जूलियट की भूमिका निभा रही मृणाली पाण्डे के साथ विलाप के सीन के दौरान लिप-लॉक करते नजर आए। 
WP-GROUP

वहीं, रोमियो के मरने के बाद जूलियट भी लिप-लॉक करते दिखी. रंगमंच में इस तरह के सीन को लेकर दर्शकों ने कड़ी आपत्ति जताई थी।नाटक के डायरेक्टर वसीम अली ने माना कि यह सीन तो प्ले में था ही नहीं, ना ही रिहर्सल में, मैं खुद यह लिप-लॉक सीन देखकर हैरान रह गया।

यह भी देखें : 

गंगरेल बांध में युवक की मिली लाश…दोनों हाथ रस्सी से और पीठ पर पत्थरों से भरा बैग बंधा हुआ था…

Back to top button
close