वायरल

फ्लाइट में मॉडल ने की ‘भद्दी हरकत’, वीडियो भी कर दिया शेयर, भड़के लोग

फ्लाइट के अंदर एक मॉडल ने अजीबोगरीब हरकत की. मॉडल ने हाथों में अंडरवियर लेकर फ्लाइट में लहराया. उन्होंने खुद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस हरकत पर मॉडल के कुछ फैंस गुस्से में दिखे.

यह मॉडल अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य के मियामी शहर की रहनेवाली है. उनका नाम डायमंड है. उन्होंने अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. यहां उन्हें 80 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

वीडियो शेयर करते हुए डायमंड ने लिखा- यह कौन सा एयरलाइंस है? वीडियो में वह चेयर पर पीछे लेटकर आराम करती दिखीं. उन्होंने अंडरवियर को दोनों हाथों से पकड़ रखा था.

फ्लाइट में डायमंड की बगल वाली सीट पर दो यात्री भी बैठे दिखे. कई लोगों ने उनकी हरकत को घिनौना बता दिया. डायमंड के वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- देखो अब लोगों के पास सेल्फ रिस्पेक्ट भी नहीं बचा है.

मॉडल ने इस वीडियो को टिकटॉक पर भी शेयर किया. जहां वीडियो को 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. एक फैन ने इस पर कमेंट किया- अब सभी लोग विक्टोरिया की सीक्रेट जान चुके हैं.

Back to top button