वायरल

क्या आपके पास भी है 200 और 500 के नए नोट…तो जरूर पढि़ए ये खबर… फिर जारी होने वाले इसके नए नोट…तो क्या होगा पुराने नोटों का…

अगर आपके पास भी 200 और 500 रुपए के नए नोट हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बड़ी घोषणा की है कि इस सीरिज के नए नोट और जारी किए जाएंगे, लेकिन इसमें सिर्फ एक संशोधन होगा। फिलहाल जो 200 और 500 रुपये के नोट प्रचलन में हैं, उनपर आरबीआई के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर हैं। लेकिन नए नोटों पर ऐसा नहीं होगा।
आरबीआई द्वारा जारी किए जा रहे नए नोटों पर उर्जित पटेल के नहीं, बल्कि आरबीआई के मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे। बता दें कि आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि पूर्व में जारी 200 रुपये और महात्मा गांधी (नई) सीरीज के 500 रुपये के मौजूदा सभी नोट वैध बने रहेंगे। दिसंबर 2018 में उर्जित पटेल के अचानक इस्तीफा देने के बाद शक्तिकांत दास को रिजर्व बैंक का गवर्नर नियुक्त किया गया था।
हाल ही में आरबीआई ने 50 रुपये के नए नोट जारी करने की भी बात कही थी। मौजूदा समय में 50 रुपये के नोट पर आरबीआई के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होते हैं, नए 50 रुपये के नोटों पर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे। बता दें कि 50 रुपये के ये नए नोट भी महात्मा गांधी सीरीज में जारी होंगे। नए नोटों में सिर्फ एक बदलाव होगा, वो है आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर।

Back to top button