हो जाइए सावधान! आप भी हो सकते हैं ठगी के शिकार…

कोरबा। अगर आपके पास भी कोई लॉटरी जीतने संबंधी सूचना देते हुए कोई संदेश आते हैं तो सावधान हो जाइए! आप भी हो सकते हैं ठगी का शिकार, और ऐसे गिरोह के झांसे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई गंवा सकते हैं। क्योंकि जिले में ई-मेल, एसएमएस व टेलीफोन द्वारा लोगों को लॉटरी जीतने का झांसा देकर ठगी का कारोबार संचालित किया जा रहा है। ऐसे फोन व मैसेज आने पर तत्काल पुलिस से शिकायत कर ठगी के शिकार होने से बचा जा सकता है। इन दिनों इस तरह के ठगी के मामले काफी बढ़े है। खासकर ईनाम जीतने का झांसा देकर लोगों को ठगा जा रहा है। ईनाम जीतने के झांसे में आकर लोग अपनी गाढ़ी कमाई गवां बैठ रहे है। इस तरह से ठगी करने वाला गिरोह लोगों को झांसा देता है कि संबंधित व्यक्ति ने लाखों करोड़ों का ईनाम जीता है। लेकिन यह बात गौर करने वाली है कि कोई भी किसी को बेवजह ईनाम नहीं देता है। पुलिस भी लगातार ऐसे ठगी के मामलों पर अंकुश लगाने लोगों को जागरूक करती है। लेकिन इसके बाद भी लोग ठगराजों के झांसे में आ रहे हैं। भारत अथवा विदेश में किसी भी अज्ञात व्यक्ति व पार्टी को किसी भी तरह की राशि न भेजे। ईमेल व एसएमएस सहित फोन कॉल्स पर किसी भी अनजान को अपने बैंक खाता से संबंधित कोई जानकारी नहीं दें। एटीएम कार्ड व इंटरनेट बैंकिंग के सभी विवरण की जानकारी किसी अन्य को न दें, इसे गोपनीय रखें।