EOW कार्यालय पहुंची रेखा नायर ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया, कहा- उसे फंसाया जा रहा है….

रायपुर। फोन टेपिंग एवं आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता की स्टेनो रेखा नायर न्यायालय के आदेश के बाद सोमवार को ईओडब्ल्यू के कार्यालय पहुंची। रेखा नायक ने इस दौरान ईओडब्ल्यू की कार्रवाई को साजिश बताया और कहा कि उनके ऊपर झूठा आरोप लगाकर केस दर्ज किया गया है।
ज्ञात हो कि फोन टेपिंग मामले में अभियुक्त बनाई गई रेखा नायर आज ईओडब्ल्यू के कार्यालय पहुंची। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि रेखा नायर बयान दर्ज कराने यहां पहुंची , लेकिन जब उनसे बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि कि वह बयान दर्ज कराने नहीं अपना घर जिसे ईओडब्ल्यू ने सील किया है, उसे खुलवाने के लिए यहां पहुंची है।
इस दौरान रेखा नायर ने आरोप लगाया कि ईओडब्ल्यू क्राइम ब्रांच की तरह काम कर रही है। उन्होंने कहा कि उनके परिवार को प्रताडि़त किया जा रहा है। रेखा नायर ने यह भी कहा कि ईओडब्ल्यू किसी के इशारे पर काम कर रही है, हालांकि उन्होंने नाम लिये बगैर ही ये आरोप लगाया। उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया और कहा कि उसे इस मामले में फंसाया जा रहा है।
यह भी देखें :