वायरल

मोबाइल में गेम खेलते बच्चों पर जरूर रखें नजर…यहां स्पाइडरमैन गेम खेलकर उठा मासूम और उसे लगा वह ऐसा कर लेगा…फिर छत से लगा दी छलांग…टूट गई सारी हड्डियां

पंजाब के तरनतारन के गांव शेख में 10 साल के बच्चे हरमनदीप ने मोबाइल पर स्पाइडरमैन गेम खेला। फिर उसे लगा कि वह भी स्पाइडर मैन की तरह एक छत से दूसरी छत पर कूद सकता है. इसलिए उसने आंखों पर पट्टी बांध कर 20 फीट ऊंची छत से छलांग लगा दी, लेकिन स्पाइडर मैन की तरह स्टंट करना उसे भारी पड़ गया उसके सिर से लेकर पैर तक की हड्डियां टूट गई। उसके सिर, हाथ और टांगों पर प्लास्टर लगाया गया है।

इस बारे में पिता रशपाल सिंह ने बताया कि हरमनदीप मोहल्ले में अपने दोस्तों के साथ मोबाइल पर स्पाइडर मैन गेम खेल रहा था।





WP-GROUP

इसी दौरान उसे स्पाइडर मैन की तरह स्टंट करने की सूझी. वह छत पर चला गया और वहां से छलांग लगा दी। इससे उसके शरीर की हड्डियां टूट गई. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। गनीमत रही कि उसकी जान बच गई, लेकिन उसे पूरी तरह ठीक होने में 6 महीने का समय लगेगा।

यह भी देखें : 

शोधकर्ताओं का दावा- गर्भवती होने पर कामकाजी महिलाओं को होता है इस बात का कुछ ज्यादा ही डर….

Back to top button
close