छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: ट्रक में भरा था ओवरलोड तेंदूपत्ता…बिजल की तार को छू गया…देखते ही देखते जलकर खाक…

रायपुर। कवर्धा जिले में तेंदूपत्ता से भरा ट्रक में आग लगने से तेंदूपत्ता समेत ट्रक जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रक तेंदूपत्ता से ओवरलोड था, जिसके कारण उसका ऊपरी हिस्सा बिजली तार से संपर्क होने के कारण उसमें आग लग गई। इस घटना के दौरान ट्रक के चालक ने समय रहते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई।




घटना पांडातराई थानांतर्गत सोढ़ा गांव के पास की है। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के मंडला जिले के अंजनी गांव से लगभग 387 बोरी तेंदूपत्ता लोड होकर ट्रक पश्चिम बंगाल जा रहा था। इस बीच सोढ़ा गांव के पास बिजली के तार को छू जाने की वजह से तेंदूपत्ते में आग लग गया, जो देखते-देखते पूरे ट्रक को अपनी लपेट में ले लिया।
WP-GROUP

इधर ट्रक चालक अब्दुल खान निवासी रायपुर ने समय रहते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। आग से जलकर खाक हुए तेंदूपत्ते की कीमत लगभग 35 लाख रूपये से ऊपर बताई जा रही है।

यह भी देखें : 

VIDEO: मिलिए राहुल गांधी के इस नन्हें फैन से…पांच घंटे इंतजार के बाद भी नहीं मिल पाया तो हो गया था निराश… पर कांग्रेस अध्यक्ष ने किया कुछ ऐसा कि खिल उठा चेहरा…

Back to top button
close