Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
अजीत जोगी पर जाति मामले में FIR दर्ज…

बिलासपुर। जाति मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी पर एफआईआर दर्ज किया गया है। कलेक्टर की ओर से आए प्रतिवेदन के आधार पर सिविल लाइन थाने में एफआईआर किया गया है।
हाल ही में हाई पावर कमेटी ने पूर्व सीएम अजीत जोगी के जाति मामले में रिपोर्ट सौंपी थी। छानबीन समिति ने अजीत जोगी को आदिवासी नहीं माना था।
इसके बाद अजीत जोगी ने रिपोर्ट को गलत बताते हुए मामले को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ले जाए जाने की बात कही थी। उसके बाद जोगी की ओर से हाईकोर्ट में रिट प्रस्तुत की गई है। दूसरी ओर रात में सिविल लाईंस थाने में अजीत जोगी के खिलाफ दर्ज किया गया है।
यह भी देखें :
दंतेवाड़ा उपचुनाव लडऩे बसपा ने ठोका ताल…पार्टी की प्रदेश स्तरीय मासिक बैठक 5 सितंबर को रायपुर में…