घोड़ी पर बैठे दूल्हे से दोस्त ने किया ऐसा मजाक, देख लिया तो हो जाएंगे लोटपोट | Viral हुआ ये Video

सोशल मीडिया में शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो खूब देखे जाते हैं. इनमें कई वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखते ही हंसी आ जाती है. इस समय विवाह से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. इसमें घोड़ी पर बैठे दूल्हे से उसका दोस्त जो बात कहता है सुनकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा. चंद सेकंड के इसी वीडियो को इंस्टग्राम (Instagram) पर भी शेयर किया गया है, जहां इसे हजारों बार देखा जा चुका है और सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.
मजेदार वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि दूल्हा घोड़ी पर बैठा है और अपनी दुल्हनिया को लेने उसे द्वार जा रहा है. मगर दोस्त की शादी में दोस्त मस्ती ना करे ऐसा हो सकता क्या! वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हे का दोस्त उसे ऐसी बात कह देता है कि सब हंसने लगे.
दरअसल दोस्त घोड़ी पर बैठे दूल्हे से कहता है कि उसके पास अभी भी समय है और घोड़ी से उतरकर खुद को बचा सकता है. दोस्त कहता है- ओए… अभी भी टाइम है…अभी भी टाइम है, उतर जा देख ले. वहीं इसपर दूल्हा जो जवाब देता है वो बड़ा मजेदार है. दूल्हा इशारों में गर्दन यहां वहां घुमाकर साफ मना कर देता है कि वो अब घोड़ी से उतरने वाला नहीं है. दुल्हन को घर लेकर ही आएगा.





