हवाई ईंधन को जीएसटी में लाने की तैयारी

विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि एयरलाइन सेक्टर को जीएसटी में लाने की कोशिश की जा रही है। ऐसा होने पर एयरलाइंस कंपनियों को बड़ी राहत मिलेगी और उनकी लागत घट जाएगी। जयंत सिन्हा ने बातचीत के दौरान बताया कि कि 2018 में एयर इंडिया का विनिवेश होगा। 2018 में एयर इंडिया का विनिवेश पूरा करने का लक्ष्य है। एयर इंडिया में सरकार की हिस्सेदारी वित्त मंत्रालय तय करेगा। एयर इंडिया के विनिवेश पर सरकार लक्ष्मण रेखा नहीं लांघेगी। विनिवेश के बाद भी एयर इंडिया भारतीयों के हाथ में ही रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार एयर इंडिया में स्ट्रैटेजिक विनिवेश के जरिए हिस्सेदारी बेचेगी। ऐसे में सरकार अपना बड़ा हिस्सा भी बेचने की तैयारी में है एयरलाइन सेक्टर में सुधार पर सरकार का फोकस जयंत सिन्हा ने कहा कि एयरलाइन सेक्टर में सुधार पर सरकार का फोकस है। भारत में 15-20 साल में 200 एयरपोर्ट होंगे। अगले 15 साल में 1500-2000 एयरक्राफ्ट होंगे और 15-20 साल में पैसेंजर ट्रिप्स 5 गुना हो जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि एविएशन सेक्टर में एयरक्राफ्ट के साथ ही हेलीकॉप्टर और ड्रोन्स की भी भूमिका बढ़ेगी। ड्रोन टेक्नोलॉजी तेजी से सुधर रही है।