एक और भाजपा विधायक के बिगड़े बोल, कहा- साहब ने कैमरे लगवा रखे हैं…कांग्रेस को वोट दिया तो…

लोकसभा चुनाव को लेकर जैसे-जैसे मतदान की तारीखें नजदीक आते जा रही हैं, वैसे-वैसे प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के साथ ही मौजूदा विधानसभा क्षेत्र के विधायकों का दौरा लगातार चल रहा है। लेकिन कई बार सभा को संबोधित करते कुछ विधायकों के बोल ऐसे बिगड़ जाते हैं कि क्या कहा जाए…
अब लोकसभा चुनाव का प्रचार कर रहे गुजरात के एक और विधायक ने मतदाताओं को धमकी दी है। फतेहपुरा से विधायक रमेश कटारा ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी साहब ने मतदान केंद्रों में कैमरे लगा रखे हैं, अगर आपने भाजपा के अलावा किसी और को वोट दिया तो उन्हें पता लग जाएगा और फिर आपको कोई काम नहीं मिलेगा।
बता दें, इससे पहले गुजरात के जल आपूर्ति मंत्री कुंवरजी बावलिया का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें जब कुछ महिलाओं ने उनसे पीने के पाने की समस्या को लेकर शिकायत की तो उन्होंने जवाब में कहा कि क्या आप लोगों ने मुझे वोट दिया था. मोबाइल पर शूट किए गए वीडियो के वायरल होने के बाद मंत्री ने सफाई देते हुए कहा कि सवाल अशिक्षित महिलाओं ने किए थे और ये स्थानीय राजनीति से प्रेरित थे।