वायरल

अरे…रे…ये क्या हो रहा है…नामांकन कराने गए थे योग गुरु…वहीं करने लगे प्राणायाम…फिर…

योग गुुरु बाबा रामदेव वैसे तो अपने योग के बल पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं। लेकिन इस बार योग गुरु ने कुछ ऐसा कर डाला कि उनकी चर्चाएं फिर तेज हो गई हैं। दरअसल, योग गुरु जयपुर में नामांकन दाखिल कराने प्रत्याशी के साथ गए थे, लेकिन उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर के कमरे में ही प्राणायाम शुरू कर दिया। फिर होना क्या था…चुनाव की फिजा एकदम से योगाभ्यास के रूप में तब्दील हो गई।



मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, बाबा रामदेव मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के नामांकन में शामिल होने पहुंचे थे। केंद्रीय मंत्री राठौड़ ने राजस्थान की जयपुर ग्रामीण सीट से अपना पर्चा दाखिल किया है। उन्हें समर्थन करने ही बाबा रामदेव जयपुर पहुंचे थे।
WP-GROUP

राज्यवर्धन सिंह जब पर्चा दाखिल करने रिटर्निंग अफसर के दफ्तर पहुंचे तो यहां उनके साथ बाबा रामदेव भी मौजूद थे। बाबा रामदेव तमाम लोगों और अधिकारियों के सामने रिटर्निंग अफसर के कमरे में ही अनुलोम-विलोम करने लगे। ये देखकर वहां का माहौल एकदम बदल गया।

यह भी देखें : 

अगवा कर कार मे बनाया अश्लील VIDEO…क्लीपिंग भेज तोड़वाई शादी…

Back to top button
close