ट्रेंडिंगवायरलस्लाइडर

BREAKING : मंदिर में पूजा के दौरान गिर पड़े सांसद महोदय…माथे में लगे 6 टांके….

केरल के तिरुवनंतपुरम से मौजूदा सांसद शशि थरूर एक मंदिर में पूजा के दौरान गिर पड़े। इसमें उन्हें गंभीर चोट आई है। इलाज के लिए उन्हें तिरुवनंतपुरम के जनरल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उन्हें माथे में गहरी चोट लगी है.





WP-GROUP

इलाज कर रहे डॉक्टर के मुताबिक वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं लेकिन माथे में उन्हें छह टांके लगे हैं. थरूर मंदिर में तुलाभरम पूजा कर रहे थे।

यह भी देखें : 

जयाप्रदा पर अमर्यादित बयान देकर बुरे फंसे आजम खान, हर तरफ हो रही आलोचना… सुषमा स्वराज ने की मुलायम सिंह से अपील- रामपुर में द्रौपदी का चीरहरण हो रहा है, आप भीष्म की तरह मौन साधने की गलती ना करें…

Back to top button
close