वायरल

हाईवे के रेस्ट स्टॉप पर बिना कपड़ों के खड़ी थी तीन महिलाएं…पुलिस को देखते ही करने लगी ऐसी हरकतें…

फ्लोरिडा के पास्को हाईवे में बने रेस्ट स्टॉप पर पुलिस को तीन महिलाएं बिना कपड़ों के दिखाई दी। लेकिन पुलिस की नजर पड़ते ही ये महिलाएं कपड़े पहनने लगी और कार से भाग निकली। लेकिन पुलिस वाले भी कहां मानने वाले थे, लिहाजा कार का पीछा शुरू कर दिया।



आखिरकार ये महिलाएं 33 किलोमीटर तक पुलिसवालों को छकाने के बाद उनकी गिरफ्त में आई, वो भी तब जब कार पंचर किया गया। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, हिलाओं ने इस दौरान पुलिस को धमकी भी दी।
WP-GROUP

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ही ये महिलाएं किसी न्यूडिस्ट ग्रुप से ताल्लुक नहीं रखती हैं। फ्लोरिडा में हाईवे पर स्थित रेस्ट स्टॉप पर लोग ठहर तो सकते हैं, लेकिन सोने का नियम नहीं है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : शराब के नशे में टुन्न होकर ही ट्रेनिंग लेने पहुंच गया ये प्रधान पाठक…करने लगा ऐसी हरकत…फिर…

Back to top button
close