यूथवायरल

पति की इस ‘गंदी हरकत’ से एक साल में ही परेशान हो गई पत्नी… तलाक के लिए लगाया आवेदन, कही ऐसी बात…

वैसे तो पति-पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का साथ कहलाता है, लेकिन कभी-कभी पति या पत्नी दोनों की कुछ आदतें सालभर भी एक-दूसरे का साथ नहीं निभा पाती। लेकिन भोपाल कुटुम्ब न्यायालय में पहुंचा एक मामला बरबस की लोगों की जुबान पर आ गया है।



मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, दरअसल यहां एक पत्नी अपने पति के सात-आठ दिन नहीं नहाने तथा शेविंग नहीं करने की आदत से काफी परेशान रहने लगी। रिपोट्र्स में कहा जा रहा है कि इन दोनों ने सालभर पहले ही लव मैरिज की थी, लेकिन इसमें दोनों ही परिवारों की रजामंदी रही और दोनों की शादी बड़े ही धूमधाम से हुई। लडक़े की उम्र सिर्फ 25 साल और लडक़ी 23 साल की है।

भोपाल कुटुम्ब न्यायालय की काउंसलर शैल अवस्थी ने बताया, ‘‘इस दंपति ने पारस्परिक सहमति से विवाह विच्छेद के लिए यहां कुटुम्ब न्यायालय में मामला दायर किया है।
WP-GROUP

भोपाल कुटुम्ब न्यायालय के न्यायाधीश आर एन चंद ने हाल ही में इस दंपति को निर्देश दिये हैं कि यदि उन्हें तलाक चाहिए तो अगले छह महीने तक दोनों को अलग-अलग रहना होगा। इसी के बाद उन्हें तलाक का प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

यह भी देखें : 

रायपुर : शादी का झांसा देकर तीन साल तक करता रहा शारीरिक शोषण… 15 लाख भी ले लिए…अब हो गया फरार…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471