क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर : शादी का झांसा देकर तीन साल तक करता रहा शारीरिक शोषण… 15 लाख भी ले लिए…अब हो गया फरार…

रायपुर। शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया व महिला से लाखों रुपये लेकर फरार हो गया। घटना की रिपोर्ट सिविल लाईन थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार शान्तिनगर सिविल लाईन रायपुर निवासी प्रार्थिया 44 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 1 अगस्त 2013 से 1 अप्रैल 2016 तक जय प्रकाश झा पिता स्व. कालीका दास झा टायपिंग के पास लिली चौक पुरानी बस्ती रायपुर निवासी ने शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाते रहा व 15 लाख रुपये बहाना बनाकर ले लिया जिसे वापस मांगने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर शादी इंकार कर फरार हो गया है।





WP-GROUP

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,506,376 के तहत अपराध कायम कर मामले को जांच में लिया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : जांच के दौरान एक ही रोल नंबर की दो कापियां मिलने से हड़कंप…परीक्षक हैरान…अब पहेली सुलझाने में लगा माध्यमिक शिक्षा मंडल…

Back to top button
close