छत्तीसगढ़यूथवायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : जांच के दौरान एक ही रोल नंबर की दो कापियां मिलने से हड़कंप…परीक्षक हैरान…अब पहेली सुलझाने में लगा माध्यमिक शिक्षा मंडल…

भिलाई। वैसे तो 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं काफी पहले की समाप्त हो गई है। अब मूल्यांकन भी लगभग समाप्ति की ओर है। लेकिन दुर्ग जिले के दो केंद्रों में मूल्यांकन कार्य के दौरान चौंकाने वाले मामला सामने आया है।

यहां एक ही नंबर की दो कापियों ने हडक़ंप मचाया हुआ है।ये पूरा मामला 12 वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का है। जांच के दौरान एक ही रोल नंबर की दो कॉपी मिली है। इसे देखने के बाद परीक्षक भी हैरान है कि इसमें से असली कौन है और किसका रोल नंबर बदल गया।



इस मामले की सूचना जब माशिमं को दी गई तो उन्होंने दोनों ही उत्तरपुस्तिकाओं को अलग से लिफाफे में डालकर बिना किसी छेड़छाड़ के वापस मांग लिया है।

भले ही माशिमं इस गलती को सुधार लेगा, लेकिन मामले में पारदर्शिता बनाए रखने जतन करने होंगे। बताया जा रहा है कि परीक्षा के दिन दोनों में एक विद्यार्थी से रोल नंबर लिखते वक्त यह गलती हुई होगी, वहीं दूसरी ओर परीक्षा केंद्र ने इस मामले में गंभीर लापरवाही बरती है।
WP-GROUP

परीक्षा के दौरान छात्र ने यदि गलत रोल नंबर भूलवश लिख भी दिया तो इसे ठीक करने की जिम्मेदारी वीक्षक की थी, इसी तरह उत्तरपुस्तिका माशिमं को भेजने से पहले भी इसे ठीक किया जा सकता था। परीक्षा केंद्र प्रमुख ने भी यहां बड़ी लापरवाही दिखाई।

यह भी देखें : 

ज्यादा लगेज के चलते एयरपोर्ट पर रोक दी गई…फिर महिला ने निकाला ऐसा आईडिया…एक-एक करके सारे कपड़े….

Back to top button
close