व्यापार

जजों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद धड़ाम हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन की शुरुआत रिकॉर्ड उछाल के साथ करने के बाद भारतीय शेयर बाजार एक झटके में धड़ाम से नीचे लुढ़क गया. बाजार के जानकारों का मानना था कि सुबह की रिकॉर्ड उछाल इंफोसिस के नतीजों से पहले तेजी के कारण है. हालांकि दोपहर 12 बजे के बाद जैसे ही सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जजों की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खबर आई बाजार में गिरावट देखने को मिली. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में जैसे ही जजों ने संस्था को बचाने और लोकतंत्र की रक्षा की बात कही भारतीय शेयर बाजार दिन की पूरी बढ़त को गंवा बैठा. गौरतलब है कि सुबह निफ्टी ने 30.65 अंकों की बढ़त के साथ 10681 के नये रिकॉर्ड स्तर को छुआ था. वहीं सेंसेक्स ने 97.04 अंकों की उछाल के साथ अबतक के अपने सर्वाधिक उच्चतम स्तर 34,600.53 को पार कर लिया था. लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सेंसेक्स 100 अंकों की अधिक गिरावट के साथ लाल निशान में चला गया. वहीं निफ्टी भी 30 अंकों की बढ़त को गंवाते हुए प्रेस कॉन्फ्रेस के बाद लाल निशान में जाने का काम किया.

Back to top button