व्यापार

टीसीएस में 85% घट गईं नई नौकरियां

बेंगलुरु। कभी जॉब-क्रिएटिंग मशीन मानी जानेवाली देश की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टंसी सर्विसेज (टीसीएस) अब इस मोर्चे पर तेजी से कमजोर पड़ती जा रही है। कंपनी इस वित्त वर्ष के शुरुआती नौ महीनों में महज 3,657 नई नौकरियां ही दे पाई। यह आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान दी गई नौकरियों के मुकाबले 85 प्रतिशत कम है जब 24,654 नौकरियां दी गई थीं। कंपनियों की ग्रोथ में मंदी इसकी बड़ी वजह है। टीसीएस ने गुरुवार को अर्निंग्स रिपोर्ट दी जिसमें उसका रेवेन्यू पिछली चार तिमाहियों में सबसे कम तेजी से बढ़ा है क्योंकि उसका फाइनैंशल सर्विस ऐंड इंश्योरेंस बिजनस नेगेटिव ग्रोथ में चला गया।

Back to top button
close