छत्तीसगढ़स्लाइडर

पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी अरूण बिसेन ने किया पद का दुरूपयोग…पत्नी जागेश्वर को एनआरडीए में आईटी एक्सपर्ट की नौकरी…मुख्य सचिव को लिखा पत्र…उच्च स्तरीय जांच की मांग

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के ओएसडी अरूण बिसेन पर पद का दुरूपयोग करते हुए पत्नी को मोटी रकम पर एनआरडीए में नौकरी दिलाने का मामला सामने आया हैं। इस मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विकास तिवारी ने मुख्य सचिव सुनील कुजूर से उच्च नियुक्ति के संबंधि में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।





WP-GROUP

विकास ने बताया कि ओएसडी अरूण बिसेन अपने पद के प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए अपनी पत्नी जागेश्वरी बिसेन को एनआरडी में आईटी एक्सपर्ट की नौकरी मोटी तनख्वाह पर लगभग 1 लाख से ज्यादा पर दिलाई गई थी और उनके द्वारा एमबीए भी किया जा रहा हैं। जबकि उससे कई गुना ज्यादा डिग्री वाले को 10 हजार की तनख्वाह मिल रही हैं।

[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2019/04/New-Doc-2019-04-12-19.15.48.pdf” title=”New Doc 2019-04-12 19.15.48″]

यह भी देखें : 

आय की चर्चा कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल…लोगों को दी न्याय योजना की जानकारी…पूर्ववर्ती सरकार द्वारा संचालित किसी भी योजना को बंद नहीं किया जाएगा-गिरीश दुबे

Back to top button