Breaking Newsट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

पति के घर लौट आई हसीन जहां, पर….

अमरोहा। क्रिकेटर मोहम्मद शमी का पत्नी हसीन रविवार को अमरोहा शमी के पैतृक आवास पहुंचीं। उसके साथ उनकी बेटी आयरा और वकील भी मौजूद थे। हसीन जहां अपने साथ अपना सामान भी लाई हैं। हालांकि उन्हें सारा सामान पड़ोसी के यहां रखना पड़ा, क्योंकि शमी के घर में ताला लगा हुआ था। हसीन जहां के साथ उनकी बेटी और वकील के अलावा पुलिस भी थी। पुलिस को हसीन जहां इसलिए साथ लाई थीं, ताकि कोई विवाद न खड़ा हो. हसीन जहां ने पड़ोसियों से अपने पति मोहम्म शमी और उनके परिवार के पते को लेकर भी पूछताछ की।


उधर आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल रहे मोहम्मद शमी और उनके बड़े भाई से 18 अप्रैल को कोलकाता पुलिस ने पूछताछ की थी. गौरतलब है कि हसीन जहां ने पति शमी के खिलाफ अन्य महिला से शारीरिक संबंध बनाने और घरेलू हिंसा सहित कई केस दर्ज कराए हैं। हसीन जहां ने इसी साल मार्च में शमी की कई महिलाओं के साथ फेसबुक पर हुई चैट के स्क्रीन शॉट पोस्ट कर कई आरोप लगाए थे। शमी ने पत्नी के आरोपों से इनकार किया था, जिसके बाद हसीन जहां ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करवा दी।

यहाँ भी देखे – खाना निकालने में हुई देरी तो भड़का पति, बेदम पिटाई से पत्नी ने तोड़ा दम

Back to top button
close