छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: जोरदार टक्कर के बाद ट्रक में लगी भयंकर आग, बाहर नहीं निकल पाया ड्राइवर, हुई दर्दनाक मौत

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक ट्रक ड्राइवर जिंदा जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक ने खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दिया. हादसा इतना भीषण था कि ट्रक ड्राइवर केबिन में ही फंस गया. ट्रक से बाहर निकलने का उसे मौका नहीं मिला. देखते ही देखते ट्रक में भीषण आग लग गया और ड्राइवर जिंदा जलकर खाक हो गया. जानकारी के मुताबिक बलौदाबजार सीमेंट फैक्ट्री से ट्रक माल लेकर औरंगाबाद जा रही थी. ट्रक में एक चालक और एक हेल्पर सवार थे.

बताया जा रहा है कि इसी बीच तड़के सुबह ट्रक ने सकरी बाईपास में बेलमुंडी के पास एक खड़े ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. हादसा इतना भीषण था कि ट्रक ड्राइवर शिव कुमार यादव स्टेयरिंग में ही फंस गया और ट्रक में भीषण आग लग गया.

मिनटों में जलकर खाक को गई ट्रक
देखते ही देखते ट्रक ड्राइवर जिंदा जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि तड़के हुई घटना की जानकारी पुलिस को देर से मिली. इसके बाद दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया. पुलिस ने अब मामले में जांच शुरू कर दिया है. मृतक ड्राइवर बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है.

बता दे कि करीब 7-8 महीने पहले भी ठीक उसी जगह पर इसी तरह का हादसा हुआ था. उसमे में भी ट्रक ड्राइवर ट्रक में फस गया था और ट्रक के अंदर ही जलकर मर गया था. इस मामले में तत्कालीन एसपी के द्वारा हाइवे पर सड़क किनारे खड़े ट्रकों के खड़े होने पर रोक लगा दी गयी थी.

Back to top button
close