वायरल

VIDEO : क्रिकेटर रोहित शर्मा की बेटी को लगी ठंड तो कुत्ते ने ऐसे ओढ़ाई चादर…देेखें क्यूट वीडियो…

आईपीएल में इस बार भारतीय खिलाडिय़ों के साथ-साथ विदेशी खिलाडिय़ों का भी जलवा है। पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने शानदार जीत दर्ज की। चोट के कारण मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा बाहर हैं। फिर भी रोहित शर्मा चर्चा में हैं।



इंटरनेशनल पेट डे पर उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने एक क्यूट वीडियो शेयर किया है, जिसको देखकर आपको भी मजा आ जाएगा। वीडियो में रोहित शर्मा की बेटी समायरा और पेट डॉग नजर आ रहा है।वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा की बेटी समायरा सो रही है और उनका पेट डॉग समायरा को चादर उड़ा रहा है।
WP-GROUP

सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।रितिका ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- करुणा ऐसी चीज है जिसे हम इंसानों को सीखने की जरूरत है, जानवर बहुत अच्छे शिक्षक होते हैं. अगर हम उन पर ध्यान दें तो. ये है मेरा फरी बेबी (पेट डॉग), जो मेरे बच्चे को ठंड से बचा रहा है।

यह भी देखें : 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को दिल दे बैठी ये एक्ट्रेस…सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा किया इजहार कि हो गई ट्रोल….

Back to top button