छत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

बलरामपुर: ABVP के 72वें स्थापना दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी को दिप प्रज्जलित कर वृक्षा रोपण किया गया… सभी आचार्यो को पौधा किया गया भेट…

बलरामपुर, पवन कुमार कश्यप। आज दिनाँक 09 जुलाई 2020 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई रामानुजगंज के द्वारा (ABVP) के 72 वे स्थापना दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजगंज में स्वामी विवेकानंद जी को दिप प्रज्जलित कर वृक्षा रोपण किया गया .

सभी आचार्यो को पौधा भेट किया गया और नगर रामानुजगंज में 400 मास्क वितरण किया गया,अभाविप के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य बिट्टू पॉल ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लगातार 71 वर्षो से राष्ट्रहित, समाजहित, छात्रहित,के लिए कार्य करते आ रही हैं, विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन हैं और यह छात्रों के बीच वर्षो से कार्य करते आ रही हैं.

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बिट्टू पॉल, पूर्व विभाग सह संयोजक अश्वनी गुप्ता,व प्रचार्य श्यामनारायण मिश्रा,आचार्य पुनीत पांडेय, अजित पांडेय ,सोशल मीडिया प्रभारी निखिल सोनी, आकाश तिवारी,मनोज,उमेष, रामप्रकाश, चिंतन,अरविंद,सौराभ,गगन,मुकेश,रितेश,अभिषेक,सूरज, रूपेश आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Back to top button
close