7 महीने से नहीं मिला वेतन तो कर्मचारियों ने बॉस के साथ कर दी ऐसी हरकत…

बेंगलुरु। एक निजी कंपनी में कार्यरत चार कर्मचारियों को पुलिस ने कथित रूप से किडनैपिंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक चारों आरोपियों ने अपने बॉस को किडनैप किया था। उनका आरोप है कि कंपनी के मालिक ने उनका सात महीने का बाकाया वेतन नहीं दिया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
23 साल के सुजय बेंगलुरु के हलासुरू के पास में एक प्राइवेट कंपनी चलाते थे और उन्होंने अपने कर्मचारियों का सात माह के वेतन का भुगतान नहीं किया था। इससे परेशान होकर उनकी कंपनी में कार्यरत 7 कर्मचारियों ने सुजय को किडनैप करने का प्लान बनाया और उनसे अपना बकाया सैलरी लेने की मांग की।
रिपोर्ट के मुताबिक सातों कर्मचारियों ने सुजय को किडनैप करके अपने दोस्त के घर एचएसआर लेआउट में ले गए। इसके बाद उन्होंने सुजय को कथित रूप से प्रताडि़त किया और अपने वेतन की मांग की। अपने वेतन का भुगतान करने का वादा करने के बाद ही सुजय को छोड़ दिया। आरोपियों ने सुजय को 21 मार्च को किडनैप किया था।
पीडि़त कंपनी के मालिक सुजय ने इसके बाद हलसुरू पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और बाकी के तीन अपहरणकर्ता की तलाश कर रही है।
यह भी देखें :
जीत के बाद कुछ इस अंदाज में आराम फरमाते नजर आए माही…फैन्स ने कहा-