छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

बड़ी खबर: नक्सलियों ने टारगेट बनाकर भाजपा विधायक भीमा मंडावी की गाड़ी उड़ाई…सड़क पर हो गया कई फीट गड्ढा…तीन टुकड़ों में बंट गई चारपहिया…

दंतेवाड़ा। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नक्सलियों ने बस्तर में बड़ी घटना हो अंजाम दिया है। नक्सलियों ने भाजपा विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर विस्फोट कर दिया। विस्फोट से विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई। साथ ही काफिले में शामिल 5 जवान भी शहीद हो गए। घटना की पुष्टि बस्तर डीआईजी पी सुंदरराज ने की है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को भाजपा विधायक भीमा मंडावी अपने काफिले के साथ लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार दंतेवाड़ा जिले में गए थे। विधायक वहां से अपने काफिले के साथ लौट रहे थे।





WP-GROUP

उसी दौरान नकुलनार और बचेली के पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने काफिले पर विस्फोट कर दिया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि सड़क पर लकगभग सात फीट गड्ढा हो गया। काफिले में शामिल गाडिय़ों के परखच्चे उड़े गए। विस्फोट के बाद नक्सलियों ने फायरिंंग भी की।

घटना स्थल पर ही विधायक सहित पांच जवान शहीद हो गए। बताया गया कि जिस गाड़ी पर विधायक भीमा मंडावी सवार थे नक्सलियों ने उसी गाड़ी को टारगेट किया था। विस्फोट से गाड़ी के तीन टुकडे हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।

सूत्रों से खबर मिल रही है कि पुलिस के आला अधिकारियों ने विधायक को उस मार्ग से जाने से मना भी किया था। लेकिन विधायक नहीं माने और उसी मार्ग से आगे बढ़ गए। पुलिस को आशंका थी कि उस मार्ग पर नक्सली मौजूद हैं।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING: नक्सली हमला: विधायक भीमा मंडावी की मौत…5 जवान भी शहीद…चुनाव प्रचार से लौट रहे थे…

Back to top button
close