वायरल

इस गांव में सूरज की किरणें जला रही हैं चेहरा… कुछ का मानना यौन रोग है तो कोई कुछ और ही कह रहा…

वैसे तो कहा जाता है कि सूर्य की किरणें इंसान के लिए काफी फायदेमंद होती है। कई बीमारियों से बचाव भी करती हैं, लेकिन ब्राजील के साओ पाउलो में एक ऐसा गांव है, जहां सूरज की किरणें यानी धूप लोगों के चेहरे और उनका शरीर गला दे रही हैं।

इस बीमारी के पीछे की सबसे बड़ी वजह यहां आनुवांशिकता बताई जाती है। हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि यह एक यौन संबंधी रोग है, जबकि कुछ लोग मानते हैं कि यह भगवान की ओर से दिया गया एक दंड है, जिसे यहां के लोग भुगत रहे हैं।



मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, इस गांव की आबादी लगभग 800 की है, लेकिन यहां 600 लोग इस दुर्लभ बीमारी से पीडि़त हैं। 600 लोगों के लिए यहां सूर्य की किरणें जानलेवा बनी हुई हैं। इस गांव का नाम है अरारस। यहां ज्यादातर खेती से जुड़े समुदाय के लोग रहते हैं। ऐसे में वो धूप में काम करने से बच नहीं सकते।

कुछ लोगों के पास तो धूप में काम करने के सिवा और कोई चारा भी नहीं है। धूप में निकलने की वजह से सूरज की किरणें उनको झुलसा देती हैं। इसके चलते उनकी त्वचा लाल और रूखी पड़ जाती है और चेहरा भद्दा दिखने लगता है।
WP-GROUP

दरअसल, यहां के लोग एक बहुत ही अजीबोगरीब और दुर्लभ बीमारी से पीडि़त हैं, जिसका नाम है जेरोडर्मा पिगमेंटोसम। इस बीमारी में धूप के कारण त्वचा गल जाती है। इस भयानक बीमारी के चलते यहां लोगों की जिंदगी मुश्किल हो गई है।

यह भी देखें : 

VIDEO: धोनी ने बिना देखे मारी स्टंप पर गेंद…क्रीज के बाहर थे के एल राहुल…लेकिन अंपायर ने फिर भी दिया नॉट आउट!…जानिए कैसे

Back to top button
close