छत्तीसगढ़

EOW की टीम नागरिक आपूर्ति निगम के कार्यालय में…फाइले जब्त

रायपुर। नागरिक खाद्य आपूर्ति निगम के कार्यालय में ईओडब्लू की एसआईटी टीम पहुंची। प्रदेश के बहुचर्चित नान घोटाला मामले में गठित की गई हैं एसआईटी की टीम। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2011-13 की फाइलें को बड़ी संख्या में जब्त किया गया हैं।





WP-GROUP

साल 2014 की फाइले टीम ने पहले ही अपने कब्जे में कर रखा हैं। आज टीम ने नॉन के कार्यालय से कई फाइले जब्त कर ली हैं। इन फाइलों के जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

यह भी देखें : 

BJP 8 अप्रैल को जारी करेगी घोषणा-पत्र…देशवासियों से मांगी गई राय…राष्ट्रीय सुरक्षा, किसान, आरक्षण होंगे प्रमुख मुद्दे…

Back to top button
close