
सोशल मीडिया पर जुगाड़ के वीडियो काफी वायरल होते हैं। लोग जिंदगी को आसान बनाने के लिए तरह-तरह की चीजें करते हैं जो किसी ने सोचा भी नहीं होता. गर्मी का सीजन आ चुका है और लोगों को मच्छरों का डर सताने लगा है। ऐसे में एक शख्स ने तगड़ी जुगाड़ की है। उसने मच्छरों से बचने के लिए टेबल फैन और मच्छर मारने वाले बैट का इस्तेमाल किया है. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
This guy is living in 3019. pic.twitter.com/MskJDye6wi
— Bade Chote (@badechote) March 28, 2019
ट्विटर पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ लोगों ने इस शख्स को जुगाड़ु पर्सन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दे दिया है. इस शख्स ने टेबल फैन में मच्छर मारने वाले बैट को बांध दिया और चालू कर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि टेबल फैन स्विंग कर रहा है और बैट इसी के साथ घूम रहा है।
यह भी देखें :