व्यापार

रिलायंस डिजिटल टीवी का ऑफर, एक साल फ्री में देखे सभी चैनल

रिलायंस डिजिटल टीवी (बिग टीवी) ने अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर पेश किया है। रिलायंस ने इस ऑफर के तहत ग्राहकों को एक साल तक सेट-टॉप बॉक्स के साथ-साथ सभी चैनल्स फ्री में मिलेगा। जिसमें 500 से ज्यादा चैनल होंगे। कंपनी ने इस प्लान की घोषणा सरकार की डिजिटल क्षेत्र में पहल को बढ़ावा देने के लिए डायरेक्ट-टू-होम सेवा की पेशकश की है। इस प्लान के अनुसार कंपनी ग्राहकों को 500 फ्री-टू-एयर चैनल्स को 5 सालों तक फ्री में देख सकेंगे। इसके साथ-साथ ग्राहक एक साल तक सभी पेड-चैनल्स भी मुफ्त में देख सकेंगे। इस प्लान का लाभ ग्राहक एक मार्च से उठा पाएंगे। इसके लिए ग्राहक को रिलायंस डिजिटल टीवी के ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर डिजिटल सेट-टॉप बॉक्स की प्री-बुकिंग करानी होगी। रिलायंस डिजिटल टीवी के इस लेटेस्ट सेट टॉप बॉक्स में ग्राहकों को प्रोगाम रिकार्डिंग, यू-ट्यूब एक्सेस, यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे सेट-टॉप बॉक्स की प्री बुकिंग करने के बाद ग्राहक को केवल 499 रुपए देने होंगे, जो बाद में रिफंड हो जाएगा। इसके बाद ग्राहक को सेट-टॉप बॉक्स के आउटडोर यूनिट (डिश, इंस्टालेशन एवं वॉयर) के लिए 15 सौ रुपए अदा करने होंगे। यह रकम भी रिफंड कर दी जाएगा। इस प्लान में ग्राहकों को फ्री-टू-एयर के साथ-साथ पेड चैनल्स भी एक साल तक मुफ्त मिलेंगे। इसके बाद ग्राहकों को पेड चैनल्स के लिए 3 सौ रुपए प्रति महीना की दर से अदा करना होगा। कंपनी एक साल के बाद ग्राहक के हर रिचार्ज पर अगले 2 साल तक पूरे 2 हजार रुपए रिफंड कर देगी। इस तरह से ग्राहकों का जमा किया गया पूरा 2 हजार रुपया रिफंड कर दिया जाएगा और सेट-टॉप बॉक्स के साथ-साथ आउटडोर यूनिट एवं चैनल्स फ्री में मिल जाएगा।

Back to top button