ट्रेंडिंगवायरल

क्या आप भी तकिए के नीचे मोबाइल रखकर सोते हैं…तो जरूर पढ़ें ये खबर…जान जाते-जाते बची है इस महिला की….

मोबाइल आजकल लोगों की जरूरत बन गई है, जरूरत तक तो ठीक है, लेकिन जब ये जरूरत से ज्यादा हो जाती है, तो तकलीफ के साथ-साथ कई बीमारियां भी लेकर आ जाती है। लेकिन आजकल लगातार मोबाइल के इस्तेमाल से इसके फटने तक की घटनाएं सामने आने लगी है।

टेक्नॉलॉजी तो ठीक है, पर इसका इस्तेमाल में सावधानी की बहुत ज्यादा जरूरत होती है। खैर, चलिए हम आपको बता रहे हैं, मलेशिया की रहने वाली एक ऐसी महिला के बारे में, जो अपने तकिए के नीचे मोबाइल रखकर सोई गई थी, तभी सुबह करीब 4.30 बजे एक जोरदार धमाका हुआ। ये गनीमत रही कि तकिए के नीचे रखा मोबाइल फटने से महिला को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। महिला ने ये बातें खुद मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कही है।





WP-GROUP

58 वर्षीय महिला के मुताबिक, वह अपने तकिए के नीचे मोबाइल फोन को रखकर सो जाती थी। एक दिन जब उसने ऐसा ही किया तो ठीक आधे घंटे बाद उसे सिर के नीचे जोर से पटाखा फटने जैसी आवाज आई। महिला को अंधेरे में केवल जमीन पर चिंगारी ही नजर आई।

जब उसने दौड़ के लाइट ऑन करती है तो उसे होश उड़ गए। उसने देख की जमीन पर दिख रही चिंगारी उसके फोन से आ रही है। ये पटाखे जैसी आवाज उसके फोन फटने की थी। मोबाइल फटकर इतनी तेजी से जमीन पर गिरता है कि तकिए के पास रखी उसकी हेयर क्लिप तक जल जाती है। वे 6 सालों से इस्तेमाल कर रही थी फोन।

यह भी देखें : 

मोदी ने भाजपाइयों से कहा… चुनाव में अच्छे परिणाम दें…जगदलपुर में गर्मजोशी से किया गया स्वागत…

Back to top button
close