चुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

मोदी ने भाजपाइयों से कहा… चुनाव में अच्छे परिणाम दें…जगदलपुर में गर्मजोशी से किया गया स्वागत…

जगदलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा और दक्षिण भारत दौरे पर हैं। ओडिशा के जैपुर जाने से पहले पीएम जगदलपुर हवाई अड्डे में उतरे, यहां पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कार्यकर्ताओं से चुनाव के बारे में जानकारी लेते पूछा की कैसा चल रहा है प्रचार।  श्री मोदी ने बस्तर के नेताओं को चुनाव में अच्छे परिणाम देने की बात कही है। पीएम मोदी जगदलपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से पड़ोसी राज्य ओडिशा के जैपुर के लिए रवाना हो गए।



WP-GROUP

जैपुर शहर से 5 किलोमीटर दूर जगदलपुर मार्ग पर स्थित बांतोबीजा (नवनिर्मित एयरपोर्ट के पास) मैदान में श्री मोदी ने विजय संकल्प समावेश सम्मेलन के तहत पब्लिक मीटिंग को संबोधित किया। स्थानीय एयरपोर्ट में उनकी अगवानी करने सांसद दिनेश कश्यप, पूर्व मंत्री केदार कश्यप, पूर्व विधायक संतोष बाफना, श्रीनिवास राव मद्दी , कमल चंद्र भंजदेव, अशोक अरोड़ा, मोह. इजराइल हक अंजुमन इस्लामिक कमेटी, बिशप सह धर्माधिकारी, फ ादर थॉमस एमजे, नेता प्रतिपक्ष संजय पाण्डे मौजूद थे।

यह भी देखें :   

VIDEO : इस एयरपोर्ट पर चल रही है अनोखी प्रतियोगिता…20 किलो सोना जीतने का है शानदार अवसर…कईयों की कोशिश हो गई नाकाम… पर….

Back to top button
close