वायरल

प्यार में पागल ‘ननद-भाभी’ ने कर दी ऐसी हरकत कि पूरा परिवार हो गया परेशान…

हापुड़ के कोतवाली क्षेत्र के तवली गांव में भाभी के साथ रहने की जिद कर रही ननद ने अपने पति को तलाक तक दे दिया। पति से लेकर भाई तक ने युवती को लाख समझाया लेकिन अपने फैसले से वो टस से मस नहीं हुई है।

दरअसल, कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की शादी करीब आठ साल पहले पास के ही एक गांव में रहने वाली युवती के साथ हुई थी। शुरुवात के कुछ साल तो उनकी जिंदगी खुशियों से भरी थी। इस दौरान उन्हें दो बेटा और एक बेटी भी हुई।





WP-GROUP

शादी के बाद जब युवती घर आई तो उसकी दो ननद भी थी, जिनकी शादी उनके भाई यानि महिला के पति ने चार साल पहले किया था। लेकिन उसकी छोटी बहन एक दिन अचानक अपने ससुराल से मायके लौट आई और वहीं रहने लगी। इस दौरान कई बार उसे भेजने की कोशिश की गई लेकिन वो बहाने बनाने लगी।

बताया जाता है कि करीब चार साल पहले विवाहिता की सगी ननद से उसका प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था। परिजनों ने इसका विरोध किया लेकिन वह नहीं मानी। परिजनों ने युवती की तीन साल पहले शादी भी कर दी, लेकिन वह ससुराल से लौट आई। दोनों के द्वारा कोर्ट में शादी किए जाने की जानकारी देने के बाद परिजनों में हडक़ंप मच गया।

अब मामला खुलने पर परिजन किसी से कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। लेकिन हडक़ंप उस दिन मच गया जब ननद-भाभी के बीच चल रहे समलैंगिक संबंधों की पोल खुल गई। दोनों ने साथ रहने का फैसला कर लिया। इस दौरान उनके पतियों ने खूब समझाया लेकिन दोनों अपने फैसले पर अडीग रहीं। वहीं अब मामला पुलिस स्टेशन तक जा पहुंचा है। जहां परिवार के लोग कैसे भी घर को बचाने में जुटे हैं, लेकिन इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: रायगढ़ में मिला विस्फोटकों का जखीरा…छापेमारी के दौरान घर से 850 किलो अमोनियम नाइट्रेट…डेटोनेटर और ब्लास्टिंग वायर जब्त…

Back to top button
close