ट्रेंडिंगवायरल

अस्पताल के डिलिवरी यूनिट में काम करने वाली 9 नर्सें एक साथ हो गई प्रेग्नेंट…अस्पताल प्रबंधन खुश तो कई हैरान…

संयुक्त राज्य अमेरिका के पोर्टलैंड से एक बेहद दिलचस्प खबर वायरल हो रही है। यहां मैने मेडिकल हॉस्पिटल के लेबर एंड डिलिवरी यूनिट (प्रसव इकाई) में काम करने वाली सभी 9 नर्सें एक साथ गर्भवती हो गई हैं। इन नर्सों की डिलिवरी अप्रैल और जुलाई महीने में होने वाली है। मेडिकल सेंटर ने खुद इसकी घोषणा की करते हुए खुशी व्यक्त की है।





WP-GROUP

एक ही अस्पताल की 9 नर्सों के एक साथ एक समय पर गर्भवती होने से सोशल मीडिया पर इनकी चर्चा जोरों पर हैं। सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें काफी वायरल हो रही है। ये मामला अपने आप में बेहद अनोखा है। हालांकि, अस्पताल प्रशासन ने खुद ही उनकी फोटो अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर शेयर करते हुए खास तरह से बधाई दी है।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, इन गर्भवती नर्सों की डिलिवरी अप्रैल और जुलाई के बीच में हो सकती है। अस्पताल प्रशासन ने इस बेबी बूम न्यूज की घोषणा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और साथ ही मां बनने जा रही नर्सों को बधाई भी दी है। मेडिकल सेंटर ने घोषणा करते हुए खुशी जताते हुए इसे Bonanza of babies करार दिया है।

यह भी देखें : 

पापा धोनी को यूं चीयर करती दिखीं जीवा, खचा-खच भरे स्टेडियम से सामने आया VIDEO

Back to top button
close