खेलकूदट्रेंडिंगदेश -विदेशयूथ

पापा धोनी को यूं चीयर करती दिखीं जीवा, खचा-खच भरे स्टेडियम से सामने आया VIDEO

शेन वॉटसन, सुरेश रैना और ड्वेन ब्रावो की तिकड़ी ने मिलकर मंगलवार रात चेन्नई के लिए जीत की इबारत लिखी। फिरोजशाह कोटला में दिल्ली के खिलाफ खेले गए इंडियन टी-20 लीग में गत विजेता चेन्नई छह विकेट से जीत हासिल करते हुए टॉप पर पहुंच गई।

148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 35 गेंदों में 32 रन की धीमी लेकिन ठोस पारी खेली। इस दौरान धोनी की लाड़ली जीवा मां साक्षी के साथ अपने पिता को चीयर करते नजर आई।





WP-GROUP

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां स्टेडियम के वीआईपी गलियारे में बैठीं साक्षी की गोद में क्यूट जीवा उछलती-कूदती नजर आईं। धोनी जब-जब मैदान पर शॉट लगाते, जीवा का उत्साह देखते ही बनाता था। खचाखच भरे फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में भी जीवा के मुंह से पापा….कमऑन पापा…स्पष्ट तौर पर सुना जा सकता है। नीचे देखिए वीडियो… 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ziva ❤ (@ziva.dhoni) on

चेन्नई में अपने पहले मैच के बाद धोनी ने खुद जीवा का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें मासूम जीवा 6 भाषा तमिल, बंगाली, गुजराती, भोजपुरी, पंजाबी और उर्दू में जवाब देती हुई नजर आ रही हैं इस वीडियो में धोनी अलग-अलग भाषाओं में जीवा से हालचाल पूछते हैं और उन्हीं भाषाओं में वह अपने पिता को जवाब भी देते हुए कहती हैं- ‘मैं ठीक हूं।

दिल्ली के मैदान पर चेन्नई का रिकॉर्ड पहले से ही अच्छा था और एक बार फिर उन्होंने साबित कर दिया कि यहां उन्हें रोकना आसान नहीं है। दिल्ली की टीम ने इससे पहले मुंबई को उसी के मैदान पर करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट का आगाज किया था लेकिन अपने घर पर वो चेन्नई से जीत नहीं सकी। यह धोनी सेना की लगातार दूसरी जीत थी, इससे पहले टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में चेन्नई ने बैंगलोर को हराया था।

यह भी देखें : 

बालोद में तालाब में रस्सी से बंधी मिली मॉडल की लाश…टैटू से हुई पहचान

Back to top button
close