Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

बालोद में तालाब में रस्सी से बंधी मिली मॉडल की लाश…टैटू से हुई पहचान

रायपुर। मॉडल की रस्सी से बंधी हुई लाश तालाब में मिलने का मामला सामने आया है। बालौद जिले के गरूर थाना इलाके की घानपुरी नहर में हाथ पैर बंधा हुआ शव मिला है।

हाथ में बने टेटू से मॉडल आँचल की पहचान हुई है। तालाब से जो लाश मिली है उसमें गर्दन और हाथ-पैर को रस्सी से बंधा गया था। शव को बड़े पत्‍थर से बांधकर फेंका गया था। लाश जब नहर के स्‍टॉप डेम में फंसी तब युवती की मौत का खुलासा हुआ। ऐसा बताया जा रहा है कि मृतका आँचल का फेसबुक एकाउंट 25 मार्च की शाम तक एक्टिव था।


आंचल की फेसबुक आईडी देखने से पता चलता है कि वह फायनेंस मार्केटिंग सेक्‍टर से जुड़ी थी। साल 2014 में आंचल तब चर्चा में आई थी जब सिविल लाइन थाने में उसके खिलाफ ब्लैकमेलिंग की शिकायत की गई थी। वन विभाग में पदस्थ एक अधिकारी ने पुलिस में शिकायत की थी। अधिकारी ने करोड़ों रुपये मांगने का आरोप लगया था। वहीं आँचल ने कहां था कि अधिकारी ने शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ दैहिक शोषण किया है।

Back to top button
close