
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के पूर्व रायपुर, राजनांदगांव, महासमुंद, बीजापुर, बेमेतरा सहित दर्जनों जिलों में ब्लाक अध्यक्षों की नियुक्ति आदेश जारी की हैं। प्रवक्ता शेख मुशीर ने बताया कि युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल की सहमति से प्रदेश प्रभारी से संतोष कोलकुंडा की अनुमति से प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्षद्वय कोको पाढ़ी और महेन्द्र गंगोत्री ने की है ।
उन्होंने बताया की यह नियुक्ति लोकसभा चुनाव में बूथ स्तर में संगठन को और मजबूत करने के उद्देश्य से की गयी है । अभी तक युवा कांग्रेस में बूथ स्तर पर नियुक्तियां नही होती थी यह लोकसभा चुनाव में अहम भूमिका कार्यकर्ता निभाये इस लिये यह नियुक्ति की गयी है । प्रदेश भर के बूथों में युवा कांग्रेस की टीम विधानसभा चुनाव के समय से सक्रिय है इसी कड़ी में अभी ब्लॉक अध्यक्षो की नियुक्तियां भी की गयीं है ।
यह भी देखें :