Breaking Newsचुनाव 2019देश -विदेशसियासतस्लाइडर

आज से शुरू होगी BJP की विजय संकल्प सभा…दो दिन में ताबड़तोड़ 500 रैलियां और जनसभाएं करेंगे दिग्गज…

बीजेपी अपने मिशन 2019 को सफल बनाने की कोशिश में पूरे जोर के साथ जुट गई है। बीजेपी आज यानी रविवार को देशभर में विजय संकल्प सभाएं करेगी, जिसके तहत 500 जगहों पर रैलियां की जाएंगी।

इसके बाद फिर 26 मार्च को भी ऐसे ही विजय संकल्प सभा का आयोजन किया जाएगा। विजय संकल्प सभा में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित पार्टी के सभी शीर्ष नेता देश के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में जनता को संबोधित करेंगे।



विजय संकल्प सभा के आयोजन के जरिए बीजेपी अपने चुनाव अभियान का शंखनाद भी कर रही है। अमित शाह 24 मार्च को आगरा और 26 मार्च को मुरादाबाद में विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे।

वहीं, गृह मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता राजनाथ सिंह 24 मार्च को लखनऊ में और 26 मार्च को दिल्ली में विजय संकल्प सभा को सम्बोधित करेंगे। वहीं आज नागपुर में नितिन गडकरी लोगों को संबोधित करेंगे।
WP-GROUP

इसके अलावा देश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में होने वाली विजय संकल्प सभाओं को केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। इन विजय संकल्प सभाओं के माध्यम से बीजेपी अपने 5 वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के सम्मान, स्वाभिमान और तरक्की को समर्पित सरकार का लेखा-जोखा देगी।

यह भी देखें : 

लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने जारी की 8वीं लिस्ट…एक साथ चार पूर्व मुख्यमंत्रियों को थमाया टिकट…

Back to top button
close