
होली के दिन टीवी अभिनेत्री चाहत खन्ना बड़ी मुसीबत में फंस गईं थी। चाहत खन्ना ने बताया कि होली के दिन 14 शराबी लोगों ने उनकी कार पर हमला कर दिया था। स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक शराबियों ने चाहत की कार को पीछे से टक्कर मार दी और फिर उनके ड्राइवर के साथ मारपीट की। चाहत ने पुलिस को फोन करने अपने परिवार की सुरक्षा की।
‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में साक्षी तंवर की छोटी बहन का रोल निभाने वाली चाहत ने बताया, होली के दिन लगभग 7 बजे, मैं अपने बच्चों, नौकरानी और कर्मचारियों के साथ अपनी कार में सफर कर रही थी. तभी अचानक एक कार ने पीछे से हमें टक्कर मार दी. ये हमला एसवी रोड, मलाड में हुआ. मेरे ड्राइवर ने जैसे ही कार को ब्रेक मारा तभी 14 लोगों ने हमें घेर लिया।
चाहत ने बताया कि उन्होंने मेरी कार का दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया। जल्द ही वहां पर 25-50 लोग इक_ा हो गए, लेकिन उनमें से ज्यादातर सिर्फ तमाशा देख रहे थे. मेरे बच्चे रो रहे थे। चाहत ने आगे बताया कि इसके बाद उन्होंने मेरे ड्राइवर को किसी तरह नीचे उतरने के लिए मजबूर किया और उसकी पिटाई शुरू कर दी।
उन्होंने मेरी कार के पिछले शीशे को भी तोड़ दिया गया था। वे मेरी कार के बोनट चढक़र नाचने लगे थे। चाहत ने इसके बाद तुंरत पुलिस को फोन किया और अपने ड्राइवर को बचाने के लिए शराबियों से भिड़ गईं. उन्होंने उन शराबियों की चप्पल से पिटाई भी कर दी थी।
यह भी देखें :
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भोपाल सीट लड़ेंगे चुनाव…1984 के बाद से कांग्रेस यहां नहीं जीती…