VIDEOवायरल

VIDEO : भाजपा ने यहां किया था होली मिलन का आयोजन…मंच पर धीरे-धीरे बढ़ती गई भीड़…और हो गया धड़ाम…

होली को बीते अभी दो दिन ही हुआ है। लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच आए इस त्योहार के दौरान विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने भी जगह-जगह होली मिलन समारोह का आयोजन किया। यूपी के संभल में बीजेपी की ओर से भी एक होली मिलन समारोह का आयोजन शुक्रवार (22 मार्च) को किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। हालांकि यहां अचानक ही मंच टूट गया, जिससे कई नेता घायल हो गए।





WP-GROUP

मंच टूटने का कारण इस पर अधिक भीड़ का जुटना बताया जा रहा है। चुनावी मौसम में आयोजित इस होली मिलन समारोह में बड़ी संख्या में बीजेपी के नेता और स्थानीय कार्यकर्ता जुटे थे। मंच पर धीरे-धीरे नेताओं की संख्या बढ़ती गई।

वीडियो में नेता कार्यकर्ताओं को संबोधित करते दिख रहे हैं। इसी बीच अचानक मंच टूटकर नीचे गिर जाता है। घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई। बाद में मंच के नीचे दबे नेताओं को बाहर निकाला गया। इस हादसे में बीजेपी के 10-12 नेता-कार्यकर्ता घायल हो गए।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : पार्टी छोडऩे की खबरों को रमेश बैस ने बताया अफवाह, किया खंडन, कहा- अगर मैं भाजपा में नहीं होता तो इतनी लंबी पारी नहीं खेल पाता….

Back to top button
close