वायरल

इस होटल की कारगुजारियां जानकार उड़ जाएंगे होश…अब तक 800 कपल्स के ‘बेहद निजी पलों’ का कर चुका इंटरनेट पर लाइवस्ट्रीमिंग…कमरों के वॉल सॉकेट…टीवी बॉक्स तक में लगाए गए थे कैमरे…

साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में बड़े पैमाने पर कपल्स के अंतरंग पलों की वीडियो बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 30 होटलों के 42 कमरों में कैमरे को छिपाकर रखा गया और कपल्स के निजी पलों को कैद किया गया है। बताया जा होटल के कमरों में लगे खुफिया कैमरे से न सिर्फ इन कपल्स का वीडियो बनाया गया बल्कि इंटरनेट पर इसे लाइवस्ट्रीमिंग भी की गई। बता दें कि इन होटलों के कमरों में लगे हेयरड्रायर होल्डर, वॉल सॉकेट और डिजिटल टीवी बॉक्स में पहले कैमरे को अच्छे से फिट कर दिया गया और फिर अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें बेचा गया।





WP-GROUP

बताया जा रहा है इन दिनों मोल्का नाम के ग्रुप में ज्यादातर पुरुष हैं जो चोरी छुपे हर जगह महिलाओं के निजी पलों की तस्वीरें कैद कर रहे हैं और उन्हें इंटरनेट पर वायरल कर रहे हैं। ऐसे लोग महिला शौचायलों, गर्ल्स स्कूल के टॉयलेट्स जैसे अन्य स्थानों पर जासूसी कैमरा लगाते हैं और फिर महिलाओं की वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट पर वायरल कर देते हैं।

खबर है कि मोटल नाम के होटल के 42 कमरों में जासूसी कैमरे लगाकर कपल्स के अंतरंग पलों की वीडियो रिकॉर्ड किया गया और इस इंटरनेट पर लाइवस्ट्रीम भी किया गया। जांच होने पर पाया या कि होटल के डिजिटल टीवी, हेयरड्रायर होल्डर और वॉल सॉकेट जैसी जगहों पर कैमरे लगाए थे। इन कैमरों से 24 घंटे लाइवस्ट्रीमिंग की जाती थी। ऐसी लाइवस्ट्रीमिंग देखने वाले यूजर को 44 डॉलर यारी करीब 3000 रुपए महीने का चार्ज देना होता था।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : शनिवार शाम या रात को हो सकती है भाजपा के बाकी प्रत्याशियों की घोषणा…टिकट चयन को लेकर कांग्रेस रही आगे…दुर्ग-कोरबा पर फैसला बाकी…

Back to top button
close