वायरल

प्यार में छिप-छिप के मिलने का मजा कुछ और है…देखिए आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी…गांववालों ने…

बिहार के नालंदा के चंडी प्रखंड के सहरसा के रहने वाली इंद्र मति कुमारी और खुदागंज थाना के डेरा गांव के रहने वाले संजीव कुमार के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। होली पर संजीव अपनी प्रेमिका इंद्र मति से मिलने नालंदा आया था। दोनों देर रात गांव में चुपके से मिल रहे थे कि इसी बीच गांव के लोग वहां आ गए और उन्हें पकड़ लिया।





WP-GROUP

इसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर मध्यस्था की और लोगों को रोका. इसके बाद संजीव और इंद्र मति की शादी करवा दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कपल को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराकर थाने लाई और शादी करवाई। बताया जा रहा है कि दोनों के परिवार वालों के बीच शादी की बात चल रही थी।

यह भी देखें : 

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने दी होली की बधाई…कहा…होली नीरस जीवन में समरसता भरने के साथ उत्साह का करती है संचार…

 

Back to top button
close