Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: चौकीदार को लेकर बना विज्ञापन…सोशल मीडिया पर वायरल…चौकीदार अकेला नहीं मैं भी उसके साथ हूं…

रायपुर। मैं भी चौकीदार हूं का मामला गरम है। पहले कांग्रेस ने पीएम को चौकीदार … है…कहा अब बीजेपी ने इस पल पलटवार करते हुए चौकीदार को अपना लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद भाजपा के अन्य नेता भी ट्वीटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार लिख रहे हैं यानी बीजेपी ने कई महीनों तक कांग्रेस ने नारे का अपनाकर उसे नया रंग दे दिया।



इसका साफ मतलब है कि अब कांग्रेस को कुछ नया करने होगा, क्योंकि इससे भाजपा ने कील कर दिया है। अब एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कार की खरीदी करते हुए पति-पत्नि को दिखाया गया है, जो कार खरीदने पहुंचते हैं और कैश देकर कार लेना चाहते हैं, लेकिन सेल्समैन मना कर देता है और चेक से पेमेंट करने की बात कहता है।
WP-GROUP

वह बातचीत के दौरान कहता है सच्चा हूँ और आखिर में चौकीदार शब्द का इस्तेमाल भी करता है। यानी अब चौकीदार शब्द को लेकर चल रही जंग नए-नए रंग दिखाएगी।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : पुलिस की वाहन चेकिंग से घबराकर भागने लगे थे युवक…सामने खड़ी थी मौत…हुआ दर्दनाक हादसा और….

Back to top button
close