धैर्य रखें शिक्षाकर्मी कर्मी शब्द से मिलेगी मुक्ति : अनुभव

राजेश्वर तिवारी, जांजगीर-चांपा। रमन कैबिनेट की बैठक से पहले ही शिक्षाकर्मियों के बीच संविलियन को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। इन सबके बीच जांजगीर जिले के शिक्षाकर्मियो में भी रमन कैबिनेट में शिक्षाकर्मियों को क्या-क्या सौगात मिलने वाली है। वर्ग तीन का वेतनमान क्या होगा इन सब बातों को लेकर बेचैनी शिक्षाकर्मियों में बढ़ती जा रही है।
इस बीच छ पं नगरिय निकाय संघर्ष मोर्चा के जिला संचालक व नवीन शिक्षाकर्मी संघ के जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी ने प्रांतीय संचालक विकास राजपूत से चर्चा कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली और शिक्षाकर्मियों को धैर्य रखने की सलाह दी है। साथ ही बताया कि मोर्चा का उद्देश्य पूर्ण रूप से शिक्षाकर्मियों के हित में निर्णय आए इसके लिए सभी मोर्चा प्रतिनिधि प्रयाससरत है। संविलियन में वर्ग तीन को समानुपातिक वेतन मिले बिना वर्ष बंधन के सभी शिक्षाकर्मी नियमित हो, सभी प्रकार की सुविधा शिक्षाकर्मियों को मिले ऐसी आशा मोर्चा प्रतिनिधियों ने रमन सरकार से की है।
यह भी देखे – शिक्षाकर्मियों के लिए अच्छे दिन लेकर आए छत्तीसगढ़ सरकार, सबका साथ सबका विकास हो चरितार्थ : वीरेन्द्र दुबे