Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: प्रदेश में 25 अक्टूबर तक बारिश के आसार…

रायपुर। राज्य में आगामी 25 अक्टूबर तक बदली-बारिश की संभावना बरकरार है। हालांकि अरब सागर की ओर बना कम दबाव का क्षेत्र अब कमजोर हो गया है, लेकिन इस लो प्रेशर एरिया के बनने के बाद प्रदेश में भारी मात्रा में नमीयुक्त हवा आ गई है। इसी के चलते अभी भी बदली-बारिश की संभावना बनी हुई है।

मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट की माने तो दक्षिण-पश्चिम और इसके आसपास के इलाकों के साथ ही पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी से लेकर उत्तरी तमिलनाडू, दक्षिणी आंध्रप्रदेश के तटीय इलाकों के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र अब आगे बढ़कर पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी, इसके आसपास के इलाकों के साथ ही दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी की ओर आगे बढ़ गया है। इसी क्षेत्र में ऊपरी हवा में 5.8 किमी की ऊंचाई पर एक चक्रवाती सिस्टम तैयार हो गया है।



इस सिस्टम का झुकाव दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर बना हुआ है और आने वाले 24 घंटों में इसके उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़कर आंध्रप्रदेश के तटीय इलाके तक जाने की संभावना है। इसके अलावा कल कम दबाव क्षेत्र, पूर्वी-मध्य अरब सागर से लेकर दक्षिणी छत्तीसगढ़ के ऊपर बना गर्त अब कमजोर होकर समाप्त हो गया है।

इसके अलावा एक द्रोणिका जो कि चक्रवाती सिस्टम से लेकर दक्षिणी तमिलनाडू इसके आसपास के इलाकों, उत्तरी श्रीलंका से लेकर उत्तरी तटीय आंध्रप्रदेश तक बना हुआ था, कमजोर होकर समापत हो गया है।
WP-GROUP

इधर कम दबाव क्षेत्र, शक्तिशाली चक्रवाती सिस्टम के असर से प्रदेश में दो दिनों तक झमाझम बारिश हुई है। मौसम विभाग की माने तो राजधानी रायपुर के अलावा प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में इस सिस्टम का असर रिकार्ड किया गया है और अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश रिकार्ड की गई है।

हालांकि सिस्टम के कमजोर पड़ते ही बारिश का दौर थम गया है। लेकिन इसके असर से वातावरण में आई नमी का असर बरकरार है। इसी के चलते तथा स्थानीय कारकों के चलते आगामी 25 अक्टूबर तक प्रदेश में बदली-बारिश की संभावना बनी हुई है।

यह भी देखें : 

डिलीवरी के दौरान हो गई इस एक्ट्रेस और नवजात की मौत…परिजनों का आरोप- समय पर नहीं मिली एंबुलेंस…

Back to top button
close