वायरल

बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं में मिल रहे 100-100 के नोट… परीक्षकों की हो गई बल्ले-बल्ले…

उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा की कॉपियों में नोटों की बारिश होने लगी। कॉपियों में मिले नोटों से परीक्षकों की बल्ले-बल्ले हो गई। परीक्षक इन नोटों से रोज पार्टियां मना रहे हैं।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए आजमगढ़ में चार केंद्र बनाये गये हैं। 10 मार्च से शुरू हुए मूल्यांकन में शुक्रवार को इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान और हाईस्कूल विज्ञान विषयों की कॉपियां चेक हो रही थी।

परीक्षकों ने जब कॉपियां चेक करना शुरू किया तो ज्यादातर कापियों में से 100 और 50 के नोट मिलने लगे। नोट मिलने से परीक्षकों की तो बल्ले-बल्ले रही। परीक्षकों ने कॉपियों में मिले नोटों से मूल्यांकन केंद्रों पर ही पार्टी मनाना शुरू कर दिया।





WP-GROUP

वहीं एक केंद्र पर मिली छात्रा की कॉपी में बहुत ही मार्मिक पत्र लिखा मिला। जिसमें छात्रा ने लिखा था कि ‘मैं बहुत गरीब हूं, मां की मौत हो चुकी है, सरजी किसी भी तरह पास कर दीजिए। वहीं एक अन्य कॉपी में दया करने की अपील लिखी हुई थी- सर दया कर के पास कर दिजीएगा…। वहीं, शेरो शायरी, लव लेटर, फिल्मी गाने और डायलॉग तो ज्यादातर कॉपियों में लिखे मिल रहे हैं।

यह भी देखें : 

पार्लर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, एक गिरफ्तार…नौ लड़कियों को भी छुड़वाया गया…

Back to top button
close